Header Ads

 

काजीपुर में बुलंदी पर है अतिक्रमणकारियों के हौसले

- अतिक्रमण मुक्त कराए गए सरकारी गढ्ढे पर किया दोबारा कब्जा, मुखिया ने की सीओ से की लिखित शिकायत


सिमरी(बक्सर) : काजीपुर में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंदी पर है। हालात तो अब यहां तक पहुंच गई है कि जिस सरकारी गढ्ढे को उच्च न्यायालय एवं लोक शिकायत प्राधिकार के आदेश पर अतिक्रमण मुक्त कराया गया, उस पर वे दोबारा कब्जा जमा लिए है। हालांकि जनहित से जुड़ी इस समस्या को लेकर पंचायत के मुखिया इम्तियाज अंसारी ने अंचलाधिकारी को लिखित शिकायत देखा तत्काल यथोचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

मुखिया का कहना है कि खाता संख्या 331 प्लॉट नंबर 229 सर्वे खतियान में सर्वसाधारण गड्ढे के नाम से इंद्राज है, जिसमें लगभग 600 घरों के नाले का पानी गिरता है। विगत कई वर्षों से इस सरकारी गढ्ढे पर अतिक्रमणकारियो कब्जे के कारण गंदे नाली का पानी सड़क पर प्रवाहित हो रहा था। इसके खिलाफ अनुमंडलीय लोक निवारण प्राधिकार एवं उच्च न्यायालय पटना में परिवार दायर किया गया था, जहां से निर्गत आदेश के आलोक में अंचल प्रशासन द्वारा माफी कराकर इस गड्ढे को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था, परन्तु कार्रवाई के कुछ ही दिन बाद पुनः अतिक्रमणकारियों द्वारा इस पर कब्जा जमा लिया गया, जिससे नाले का पानी फिर सड़क पर जमा हो गया है।

बहरहाल इस संबंध में जब अंचलाधिकारी वीएस पांडेय से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने कहा कि तत्काल इसकी जांच कराई जाएगी और शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई होगी।

No comments