Header Ads

 

लूट में पूर्व मुखिया पति समेत तीन गिरफ्तार

पशु व्यवसायी से लूट का राजफाश, अपराधियों के पास से लूटे गए सामान के साथ लोडेड राइफल जब्त

संवाददाता, सिमरी (बक्सर): रामदास राय के डेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार देर रात पशु व्यवसायी से हुई लूट का पुलिस ने महज चार घंटे के अंदर राजफाश करते हुए पूर्व मुखिया पति समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटे गए सामान के साथ ही लोडेड राइफल और जिंदा करातूस भी बरामद किया है। पूरे घटनाक्रम की प्रेस को जानकारी देते हुए डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी पशु व्यवसायी जितेंद्र राजभर गुरुवार की रात 12 बजे अपने पिकअप से कुछ मवेशियों को लेकर चुआ राय के डेरा होते मंझवारी मेला में बेचने जा रहे थे। इस क्रम में जैसे ही उनकी गाड़ी इंडेन गैस एजेंसी गोदाम के पास पहुंची कि पूर्व से घात लगाकर बैठे हथियारों से लैस तीन अपराधियों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और हथियार दिखाते हुए मवेशियों को वहीं उतारने के लिए कहने लगे। उस स्थान पर मवेशियों के उतारने के लिए उचित जगह नहीं होने के कारण व्यवसायी से मारपीट करते हुए उनके पास मौजूद नगद पैसों के साथ ही वे मोबाइल और गाड़ी में लगा आडियो यंत्र निकाल लिए और चलते बने। व्यवसायी द्वारा तत्काल घटना की सूचना रामदास राय डेरा पुलिस को देते हुए अपराधियों का हुलिया बताया। लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल बताए गए हुलिया के आधार पर अपराधियों की खोजबीन में जुट गई और इस मामले में नियाजीपुर खुर्द पंचायत की पूर्व मुखिया उषा देवी के पति ददनी यादव को उसके घर सचित राय के डेरा से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में पुलिस ने ददनी यादव के पास से एक लोडेड राइफल के साथ ही पांच कारतूस भी बरामद कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि ददनी यादव से पूछताछ के बाद उसके दो अन्य सहयोगियों सचित राय के डेरा निवासी मिट्टू यादव और घनजी यादव को भी उनके घर से दबोच लिया। छापेमारी में शामिल पुलिस टीम: एसडीपीओ ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ डुमरांव के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया जिसमें एसडीपीओ के साथ ब्रहापुर अंचल पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कुमार के साथ रामदास राय थानाध्यक्ष शुभम राज, एसआई सतेंद्र कुमार, एसआई चंदन कुमार, एएसआई कुंदन सिंह व अन्य शामिल रहे।

ददनी यादव पर पूर्व से हत्या और लूट के कई मामले दर्ज -- एसडीपीओ ने बताया कि लूट मामले में गिरफ्तार ददनी यादव पुराना हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास्, लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। इसके अलावा पुलिस अभी उसके आपराधिक इतिहास को खंगालने में लगी है।

No comments