Header Ads

 

मां काली के वार्षिक पूजन में उमड़ा जन सैलाब

- मां के दिव्य दर्शन हेतु श्रद्धालुओं में मची रही होड़

- 'या देवी सर्वभूतेषु' के उद्घोष से गूंजता रहा इलाका

संवाददाता, सिमरी(बक्‍सर) : प्रखंड क्षेत्र के सिमरी गांव स्थित मां काली के वार्षिक पूजनोत्‍सव के दौरान शुक्रवार को ‘या देवि सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता’ के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। वैसे यह प्रक्रिया अहले सुबह से ही जारी थी, मगर जैसे ही विद्वान पंडितो द्वारा वैदिक परम्‍परा के अनुसार परम्‍बा जगदम्‍बा के पूजनोत्‍सव का कार्य प्रारंभ हुआ पूरा जन सैलाब माता रानी की भक्ति में तल्‍लीन हो गया। मां के पूजन एवं आरती के बाद श्रद्धालुओ का हुजुम ममता मयी मां की एक झलक पाने को बेताब हो उठा। इस क्रम में भारी भीड़ की वजह से लागों को पूजन अर्चन एवं दर्शन में काफी परेशानिया हुई। घंटो इंतजार के बाद उन्‍हें पूजा करने का मौका मिला। परन्‍तु मां के प्रति सच्‍ची आस्‍था एवं अटूट प्रेम के समक्ष सारी परेशानिया बौने साबित हो रही थी। दूसरी ओर मंदीर प्रबंधन समिति की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु व्‍यापक इंतजाम किया गया था, मगर हुजुम के सामने वह नाकाफी सिद्ध हुआ। अन्‍त में समिति सदस्‍यों ने उपस्थित लोगों के साथ साथ पूरे नगर में प्रसाद वितरण करवाया। मंदीर के पुजारी जगनारायण राय ने बताया कि हर साल की अपेक्षा इस बार श्रद्धालुओं की संख्‍या में अप्रत्‍याशित बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन देर से ही सही सबको माता रानी के दर्शन का सौभाग्‍य प्राप्‍त हुआ।

No comments