Header Ads

 

सिमरी सीएचसी में रक्तदान शिविर का आयोजन

- स्वास्थ्य प्रबंधक ने किया शिविर का उद्घाटन, 10 यूनिट से अधिक ब्लड का हुआ संग्रह

सिमरी(बक्सर) : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराई। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा बक्सर द्वारा आयोजित इस शिविर का स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव रंजन ने न सिर्फ उद्घाटन किया, बल्कि सबसे पहले स्वैच्छिक रक्तदान भी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन माह के अंतराल पर रक्तदान करना चाहिए। इससे गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को जीवनदान मिल सकता है। उन्होंने कहा कि इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बक्सर द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट करने वाले सभी लोग धन्यवाद के हकदार हैं। स्वास्थ्य प्रबंधक का कहना था कि 60 वर्ष से कम उम्र के सभी स्वस्थ व्यक्ति जो किसी भी बीमारी से ग्रसित नहीं हैं रक्तदान करने के योग्य हैं। एक यूनिट रक्त को चार अलग-अलग भागों में विभाजित किया जाता है जो अलग-अलग बीमारियों से ग्रसित लोगों को दिया जा सकता है। एक यूनिट रक्त से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। इसीलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। आयोजित शिविर में आज जिन लोगों ने रक्तदान किया उनमें डा. वारिस इकबाल, डा. रीता शर्मा, संजीव रंजन, विनोद कुमार सिंह, नंदजी, रिंकू सिंह आदि प्रमुख थे।

No comments