Header Ads

 

एसडीएम ने तकनीकी विशेषज्ञों के साथ किया गंगा कटाव का निरीक्षण

- कटाव रोकने के तत्कालिक उपाय पर हुई चर्चा, दिसंबर में शुरु होगा स्थाई कार्य

सिमरी(बक्सर) : अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने शुक्रवार को तकनीकी विशेषज्ञों के साथ फूलीमिश्र के डेरा गंगा घाट पर जारी कटाव का निरीक्षण किया। कटाव की गति को क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरा करार देते हुए उन्होंने तकनीकी विशेषज्ञों से समस्या के तत्कालिक निदान पर गहन मंत्रणा की। इस मौके पर बीडीओ शशिकांत शर्मा, केशोपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि छोटू मिश्रा, बीडीसी प्रमोद मिश्रा सहित सामाजिक सरोकारों से जुड़े कई अन्य लोग मौजूद थे। एसडीएम ने कहा कि प्रथम चरण में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में प्लास्टिक की बोरी में बालू भरकर कटाव रुकने का प्रयास किया जाएगा। दिसंबर में स्थाई तौर पर कटाव निरोधी कार्य कराए जाएंगे। इधर ग्रामीणों का कहना था कि संबंधित स्थल पर जिस रूप में कटाव जारी है, उससे दिसंबर माह तक तो काफी कुछ गंगा के गर्भ में समा गया होगा। वैसे भी बक्सर कोईलवर तटबंध से गंगा कटाव स्थल की दूरी मात्र डेढ़ सौ मीटर के आसपास रह गई है। ऐसे में यदि तत्काल कटाव निरोधी कार्य शुरू नहीं हुआ तो बाद में इससे निपटना प्रशासन के लिए भी किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा। हालांकि पिछले दो-तीन दिनों से इस समस्या को लेकर जागृत हुई प्रशासनिक संवेदनशीलता को देख ऐसा कयास लगाया जा रहा है की बहुत जल्द इसके रोकथाम के प्रयास शुरु हो सकते है। बताते चले कि विगत एक सप्ताह के अंदर लगभग 5 एकड़ से अधिक भूमि कटाव के कारण गंगा में समाहित हो गई है तथा यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। 

No comments