Header Ads

 

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर पुलिस ने किया फ्लैगमार्च

- मतदान केन्‍द्रों पर अशांति फैलानें की नाकाम कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई का दिया संदेश 

सिमरी(बक्‍सर) : सातवें चरण में 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च किया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सिमरी की हर बस्ती के अलावे अन्य पंचायतों में पुलिस अधिकारियों के साथ जवानों ने फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्प्रेरित किया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस द्वारा फरार वारंटिओं के साथ-साथ चोरी छुपे शराब कारोबार से जुड़े लोगों के यहां भी छापेमारी की गई। हालांकि इस अभियान में पुलिस को कोई आशातीत सफलता हाथ नहीं लगी। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार फ्लैग मार्च के माध्‍यम से संदेश दिया जा रहा है, कि इलाकें में ऐसे मतदाता जो किसी के भय व दबाव में आकर मतदान केन्‍द्रों तक नहीं पहुंच पाते है। वैसे लोग बिना किसी के दबाव में निर्भीक होकर मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। पुलिस हर कदम पर उनके सहयोग के लिए तैयार मिलेगी। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर हर मुकम्मल इंतजाम किया जा चुका है। लोकतंत्र के इस महापर्व में अफवाह या फिर अन्य किसी माध्यमों से अशांति फैलाने की जो कोई कोशिश करेगा, पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी। बताते चलें कि सायरन की गूंज एवं जवानों के बूटों की कड़कती आवाज से इलाके में पूरे दिन हड़कंप का माहौल व्याप्त रहा।

No comments