Header Ads

 

चुनाव को लेकर बीडीओ ने की बीएलओ के साथ बैठक


- दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी

सिमरी(बक्सर) : लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में बीडीओ शशिकांत शर्मा ने बीएलओ के साथ बैठक की तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सारे बूथ लेबल अधिकारियों को मतदाताओं के बीच मतदान पूर्व मतदाता पर्ची का वितरण करना है। इतना ही नही अपने अधिनस्थ मतदान केंद्र के दस गणमान्य व्यक्तियों का नाम एवं मोबाइल नंबर निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने के साथ साथ ए.एम.एफ. प्रतिवेदन की हार्ड कॉपी भी प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में मुहैया करानी है। बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के चयनित पंचायतों में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, तथा चुनाव ऑब्जर्वर के दौरे के बारे में मतदाताओं को जानकारी देने के साथ साथ सारे बीएलओ को खुद भी उपस्थित रहना अनिवार्य है। इसमें जिस किसी की भी लापरवाही सामने आईं, उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई होगी। हालांकि सारे बूथ लेबल अधिकारियों ने चुनाव कार्य में बढ़-चढ़कर सहभागिता सुनिश्चित कराने की बात कही।

No comments