Header Ads

 

पीड़ित मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी पूजा : निरंजन

- इंटरनेशनल आर्ट ऑफ़ गिविंग के तहत रामरेखा घाट पर जरूरतमंदों के बीच किया खाद्य सामग्री का वितरण

बक्सर : पीड़ित मानवता की सेवा है ईश्वर की पूजा है। उक्त बातें सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन निराला ने सोमवार को रामरेखा घाट पर जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सामाजिक स्तर पर बहुतेरे लोग आर्थिक विपन्नता के शिकार हैं। उनके लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। ऐसी स्थिति सामाजिक दायित्व बनता है कि ऐसे लोगों को यथा संभव सहयोग प्रदान करते रहे। वही मनमीत मिश्रा ने कहा कि समाज एक दूसरे के सहयोग से चलता है। यह हमारी संस्कृति की पहचान भी है। इसलिए ऐसे कार्यों में हर सामर्थ्य व्यक्ति को बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। आयोजित कार्यक्रम में बिजेंद्र यादव, कुमार चंदन, सुनील यादव, शुभम वर्मा, राजू गुप्ता, अमित यादव, अनिल यादव सहित कई अन्य शामिल थे। दूसरी ओर प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी के मैदान में राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी प्रियांशु शर्मा द्वारा 100 क्षेत्रीय युवाओं के बीच खेल सामग्री का वितरण कर उन्हें प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इंटरनेशनल आर्ट ऑफ़ गिविंग के इस आयोजन में सोनू द्विवेदी, मुन्ना राय, हिमांशु शर्मा, प्रशांत पांडेय, राजू राय आदि की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जा रही है।

No comments