Header Ads

 

बच्चों की प्रतिभा देख मंत्र मुग्ध हुए अभिभावक

- श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर होराइजन एकेडमी आफ एजुकेशन में आयोजित था सांस्कृतिक कार्यक्रम

संवाददाता, सिमरी(बक्सर) : श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर शनिवार को सुन्दरपुर मोड़ के समीप संचालित होराइजन एकेडमी आफ एजुकेशन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने राधा कृष्ण के विविध बाल लीलाओं का सजीव चित्रण कर अभिभावकों को भाव विभोर कर दिया। भगवान श्री कृष्ण की आरती एवं पूजन के पश्चात श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, राधे राधे, यशोदा का नंदलाला जग का उजाला है, अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो आदि गानों पर छात्र-छात्राओं ने बेहतर नृत्य का प्रदर्शन कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा को प्रदर्शित किया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन के निर्देश पर छात्र-छात्राओं के बीच मटका सजावट प्रतियोगिता हुई, जिसमें शिवम शर्मा ने प्रथम, गोलू केसरी ने द्वितीय एवं अनुष्का कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक भवेश तिवारी एवं ट्रस्ट की सदस्य नंदिनी तिवारी ने संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर भवेश तिवारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा प्रदर्शित होती है। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य उत्तम श्रीवास्तव, समन्वयक रघुनाथ पांडेय, राधेश्याम पांडेय, भोला पांडेय सहित विद्यालय के सारे शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे।

No comments