Header Ads

 

गंगौली में स्मार्ट मीटर लगाने गए विद्युत कर्मियों के साथ बदसलूकी

- सहायक विद्युत अभियंता ने 6 नामजद एवं 20 अज्ञात के विरुद्ध थाने में भी लिखित शिकायत

- ग्रामीण भी लगा रहे विद्युत कर्मियों पर धमकाने का आरोप

संवाददाता, सिमरी(बक्सर) : रामदास राय के डेरा थानान्तर्गत गंगौली गांव में शनिवार की शाम स्मार्ट मीटर लगाने गए विद्युत कर्मियों के साथ स्थानीय लोगों द्वारा बदसलूकी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में सहायक विद्युत अभियंता अर्जुन वर्मा द्वारा 6 नामजद एवं 20 अज्ञात के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दी गई है। सहायक विद्युत अभियंता का कहना है कि विभागीय निर्देश के आलोक में मेरे साथ विद्युत प्रशाखा सिमरी के कर्मी स्मार्ट मीटर लगाने गांगुली गए थे। जैसे ही एक उपभोक्ता के दरवाजे पर लगे पुराना मीटर बदलने की कार्रवाई शुरू हुई, वह न सिर्फ आग बबूला हो गया, बल्कि विद्युत कर्मियों के साथ बदसलूकी भी करने लगा। स्थिति को बिगड़ते देख मैने तत्काल पूरे घटनाक्रम से रामदास राय के डेरा थानाध्यक्ष को अवगत कराया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख लोग और आक्रोषित हो गए। हालांकि पुलिस के समझाने बुझाने के बाद मामला तो शांत हो गया, लेकिन लोग स्मार्ट मीटर नहीं लगाने की जिद पर अड़े रहे। वही ग्रामीणों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान विद्युत कर्मी तरह-तरह की धमकी दे रहे थे। जब इसका विरोध किया गया तो वे लोग गलत आरोप लगाकर थाने में लिखित शिकायत दिए हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सहायक विद्युत अभियंता द्वारा दी गई लिखित शिकायत की पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में वरीय अधिकारी से निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

No comments