Header Ads

 

सिमरी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर लटक रही प्रपत्र-क की तलवार

- स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में एमओआइसी के जवाब से असंतुष्ट दिखे डीएम

संवाददाता, बक्सर : जिले के सिमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर प्रपत्र-क की कार्रवाई की तलवार लटक रही है। पिछले दिनों समाहरणालय में हुई स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। संस्थागत प्रसव में वर्ष 2023 की तुलना में आठ प्रतिशत की गिरावट आने और इसके बारे में पूछे जाने पर मिले जवाब पर डीएम ने सिविल सर्जन को उनसे स्पष्टीकरण मांगने और स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक उनका वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया है। यही नहीं, जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता, लोक शिकायत निवारण तथा सिविल सर्जन को एमओआइसी सिमरी द्वारा अन्य महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं में प्रगति कार्य की समीक्षा कर उनके अकर्मण्यता की स्थिति में उनके विरुद्ध प्रपत्र-क गठित करते हुए विभाग को भेजने का निर्देश दिया है। बताया जाता है कि बैठक के दौरान डीएम ने जब एमओआइसी से संस्थागत प्रसव में आई गिरावट पर सवाल पूछा तो उन्होंने आशा द्वारा एम्बुलेंस की मांग करने पर ससमय एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होना वजह बताया। और तो और विभाग के इस महत्वपूर्ण योजना के संबंध में उनके द्वारा बताया गया कि इस योजना को बंद कर देना उचित होगा। इस पर डीएम ने खेद जताया और कहा कि इससे स्पष्ट है कि एमओआइसी सिमरी द्वारा न तो अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है, और न ही विभाग के महत्वपूर्ण योजना में प्रगति लाने की कोई मंशा है।

No comments