Header Ads

 

सिमरी बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने की कवायद तेज

- सोमवार से शरू होगी मापी की प्रक्रिया, डीएम के निर्देश पर विभाग हुआ सक्रिय 

संवाददाता, सिमरी(बक्सर) : जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सिमरी बाजार को अतिक्रमणमक्त कराने की कवायद तेज हो गई है। सोमवार से बाजार स्थित सरकारी जमीन की मापी होगी, तथा प्रारंभिक चरण में अस्थाई रूप से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाने वालों के विरुद्ध यथोचित कार्रवाई होगी। इस आशय की जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी वीएस पांडेय ने बताया कि बाजार में सड़क के दोनों किनारों के फुटपाथ को लोग दखलकर विभिन्न प्रकार की दुकानों का संचालन कर रहे हैं। इससे प्रतिदिन न सिर्फ जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है, बल्कि बाजार का अस्तित्व सिमटता जा रहा है। अंचल कार्यालय से बार बार जारी निर्देश के बावजूद ऐसे लोगों में फुटपाथ दखल करने की होड़ मची है। ऐसी स्थिति में जनहित को ध्यान में रखते हुए तत्काल बाजार को अतिक्रमणमक्त कराने कार्रवाई प्रारंभ होगी।

No comments