संवाददाता, सिमरी(बक्सर) : सिमरी थानेदार का प्रभार पुलिस निरीक्षक ब्रह्मपुर के जिम्में है। उन्हें प्रतिदिन ब्रह्मपुर से सिमरी आने में 27 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। नए थानेदार की पोस्टिंग कब होगी इस पर अभी सस्पेंस बरकरार हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सिमरी जैसे संवेदनशील थाने के प्रभार में संचालित होने से लोग परेशान हैं। चूंकि थाना पहुंचने पर पता चलता है कि साहब अभी ब्रह्मपुर में है। कुछ ऐसी ही स्थिति पुलिस निरीक्षक कार्यालय जाने वालों की भी है। उन्हें सिमरी में होने की बात बताई जाती है। ऐसे में अब सबकी निगाहें पुलिस कप्तान पर टिकी है। दरअसल गत 26 अक्टूबर को मझवारी पंचायत के धनहा गांव निवासी नंद बिहारी खरवार के 32 वर्षीय पुत्र राजेश प्रसाद खरवार ने थाने की हाजत में आत्महत्या कर लिया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने थानेदार सहित चार लोगों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। तब से यह थाना प्रभार में सचालित हो रहा है। विश्वास सूत्रों की माने तो सिमरी थाने में स्थाई थानेदार नहीं होने से शराब तस्करों की बांछे खिली हुई है और वे समय का जमकर लाभ उठा रहे हैं। फिलहाल स्थिति यह है की शराब की सुलभता किराना व जेनरल स्टोर तक पहुंच गई है।
Post a Comment