Header Ads

 

उदीयमान सूर्य को अर्ध्‍य अर्पित करने के साथ छठ महापर्व सम्‍पन्‍न

- पारंपरिक छठ गीतों से गूंजता रहा पुरा इलाका, आस्‍था-विश्‍वास के महापर्व में चरमोत्कर्ष पर थी भक्ति की पराकाष्ठा

संवाददाता बक्‍सर : उदीयमान सूर्य को अर्ध्‍य अर्पित करने के साथ ही शुक्रवार को लोक आस्‍था के महापर्व छठ पूजा के चार दिवसीय अनुष्‍ठान का समापन हो गया। इससे पूर्व गुरुवार को क्षेत्र के विभिन्‍न गंगा घाटों, तालाबो, नहरों व खुले मैदानों में अस्‍थायी घाटों का निर्माण कर हजारों व्रतियों ने अस्‍ताचलगामी सूर्य को भक्ति भाव से परम्‍परा के अनुसार पूजन अर्चन करते हुए अर्ध्‍य अर्पण किया।वैसे इस महापर्व को लेकर अहले सुबह से ही लोग काफी उत्‍साहित थे। चारो तरफ ‘कांचे ही बांस के बहंगिया व उग हो दीनानाथ’ जैसे छठ मइया के पारंपरिक गीतों से पूरा ईलाका गूंजता रहा और यह प्रक्रिया सारी रात जारी रही।
चौकस रहा प्रशासन छठ पर्व के दिन सुरक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर स्‍थानीय प्रशासन काफी मुस्‍तैद रहा। प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा, पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कुमार, तिलक राय के हाता थानाध्यक्ष लालबाबू सिंह एवं रामदास राय के डेरा थानाध्यक्ष शुभम राज पूजा के दौरान स्थिति का जायजा लेते रहे। हर घाटों पर दण्‍डाधिकारियों के नेतृत्‍व में गोताखोरों एवं पुलिस बल के जवानों को भी तैनात किया गया था। इसके अलावे क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग अनवरत जारी रही। ताकि पूजा के दौरान कोई भी असामाजिक तत्‍व विधि व्‍यवस्‍था बिगाड़ने की हिमाकत नही कर सके।

No comments