Header Ads

 

बाढ़ प्रभावित इलाकों का एसडीएम ने लिया जायजा

- अधिकारियों को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश, लापरवाही बरतने पर दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

संवाददाता, सिमरी(बक्सर) : गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने सोमवार को दियारे का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान वे केशोपुर से लेकर बड़की नैनीजोर तक बढ़ते पानी को देख स्थानीय अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभी स्थिति घबराने वाली नहीं है, मगर यदि पानी का प्रवाह इसी तरह बढ़ता रहा तो बाढ़ आने की संभावना से इनकार भी नहीं किया जा सकता है। उन्होंने अंचलाधिकारी वीएस पाण्डेय को स्थिति पर पूरी तरह नजर रखने की हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी हालत में ओवरलोडेड नाव का परिचालन नहीं होना चाहिए। यदि कोई नाविक ऐसा करते पकड़ा जाता है तो न सिर्फ नाव को जप्त किया जाएगा, बल्कि उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी।इस मौके पर गंगौली पंचायत के मुखिया रामयश गोंड़ ने कहा कि गंगा के जलस्तर में और थोड़ी सी भी वृद्धि हुई तो श्रीकांत राय के डेरावासियों के समक्ष तरह तरह की परेशानियां उत्पन्न हो जाऐंगी। चूंकि यह गांव न सिर्फ गंगा के मुहाने पर बसा है। बल्कि यह इलाके का सबसे निचला हिस्सा भी है। बहरहाल इस मामले में जब अंचलाधिकारी वीएस पाण्डेय से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने कहा कि श्रीकांत राय के डेरा के लिए 8 एवं रामदास राय के डेरा थाना के लिए 2 नाव मुहैया कर दी गई है। आवश्यकता अनुसार इसकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। इसके अलावे तीन गोताखोर को स्थाई रूप से प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। प्रतिदिन स्थिति की मॉनिटरिंग हो रही है। चिंता करने की कोई बात नहीं प्रशासन आम जनता की हिफाजत के लिए पूरी तरह कृत संकल्पित है। बताते चलें कि गंगा के जलस्तर में हो रही उत्तरोत्तर वृद्धि को लेकर दियारावासियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। बाढ़ आने की स्थिति में अपनी सुरक्षा को लेकर लोग सगे संबंधियों से संपर्क स्थापित करने में जुट गए हैं।

No comments