नियाज़ीपुर में मोतिहारी के घोड़े ने किया शील्ड पर कब्जा
संवाददाता, सिमरी(बक्सर) : प्रखंड क्षेत्र के नियाज़ीपुर में महावीर पूजा समिति पुराना अखाड़ा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार को अंतरराज्यीय घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार और यूपी के कई जिलों से घोड़ा लेकर आए घुड़सवारों ने मैदान में तरह तरह के करतब दिखलाए। करीब चार घंटे तक चली इस प्रतियोगिता में आयोजन समिति द्वारा निर्धारित सारे मानकों पर बेहतरीन दौड़ का प्रदर्शन करते हुए सईद फरहान अहमद रानीकोठी मोतिहारी के घोडे ने प्रथम स्थान प्राप्त कर शील्ड पर अपना कब्जा जमा लिया। उन्हीं का एक अन्य घोड़ा दूसरे स्थान पर रहा, जबकि हीरालाल यादव आजमगढ़ के घोड़े ने तीसरा स्थान पाने में सफल रहा। इसके अलावे नाकंद घोड़ा रेस में डब्लू राय पीरो भोजपुर, रजनीकांत चौबे डुमरी एवं आलोक उपाध्याय दुबहड़ बलिया के घोड़े को क्रमश: पहला दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व एमएलसी अनिल सम्राट, महावीर पूजा समिति पुराना अखाड़ा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पाठक, प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर अनिल सम्राट ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता सामाजिक समरसता के साथ साथ कलात्मकता प्रदर्शित करने का सशक्त मंच है। अन्तराज्जीय घुडसवारों ने प्रतियोगिता के दौरान अपने कला कौशल को जिस ढंग से अभिव्यक्त किया वह अपने आप में बेमिसाल है। वही पूजा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पाठक ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में किसी की भी विजय पराजय नही होती, बल्कि एक ऐसी व्यवस्था का प्रार्दूभाव होता है, जो समाज में एकता, अखंडता एवं आपसी भाई चारे का माहौल सृजित करता है। आयोजित कार्यक्रम में सुरेश पाठक, विजेन्द्र पाठक, बृजराज पाठक, चुन्नू पाठक, साधु पाठक, टुनटुन पाठक, राहुल पाठक, डमडम राय सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। बताते चलें कि आयोजित कार्यक्रम के तहत 16 अक्टूबर को राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता एवं 17 अक्टूबर को अंतरराज्यीय दंगल प्रतियोगिता प्रस्तावित है जिसमें देश के कई नामचीन पहलवानों के शामिल होने की संभावना है।
Post a Comment