Header Ads

 

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद जरूरी : पिंटू

- महावीर पूजा समिति नियाजीपुर के तत्वाधान में आयोजित है तीन दिवसीय कार्यक्रम

-  विजयी प्रतिभागियों को आगत अतिथियों द्वारा किया गया पुरस्कृत

संवाददाता, सिमरी(बक्सर) : सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू पाठक ने कहा कि दियरांचल के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। यदि उचित मार्गदर्शन मिले तो वे इतिहास गढ़ने की क्षमता रखते हैं। वे मंगलवार को महावीर पूजा समिति द्वारा महर्षि उपमन्यु उच्च विद्यालय नियाज़ीपुर के प्रांगण में आयोजित अंतरराज्यीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद आवश्यक है और इसके विकास के लिए सामाजिक स्तर पर निरंतर प्रयास होना चाहिए। वहीं पूजा समिति के अध्यक्ष एकराम पाठक ने विभिन्न प्रकार के खेलों को प्रोत्साहित करने के प्रति अपनी समर्पण भावना को अभिव्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए एक ऐसे प्लेटफार्म का निर्माण कराया जाएगा, जहां क्षेत्रीय बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सकें।आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत 100 मीटर की दौड़ से शुरू हुई, जिसमें अंश कुमार यादव राजापुर, अभय यादव लालसिंह के डेरा एवं अंकित कुमार दादा बाबा के डेरा ने क्रमश पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 3000 मीटर की दौड़ में सोनू कुमार राजभर बलिया पहले, दीपक प्रसाद बलिया दूसरे एवं कृष्णा चौधरी गहमर तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर, 1600 मीटर, 5000 मीटर के साथ साथ गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, लंबी कूद, उंची कूद ,भाला फेंक आदि में भी बेहतर प्रदर्शन कर प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के अंत में आगत अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को विविध पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर  रविशंकर पाठक,  मार्कण्डेय जी पाठक, मनोज कुमार पाठक, जन्मेजय पाठक, परशुराम पाठक, डा नवीन शंकर पाठक, हरेन्द्र पाठक, बिहारी यादव, संजय पासवान, उमाशंकर राम सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

No comments